12.5 C
New York
Sunday, April 2, 2023

Buy now

spot_img

हरियाणा प्रान्त के प्रखर युवा समाजसेवी श्री अजय चावला ऊर्फ मोनू चावला को भाग्योदय फाउण्डेशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

( आजाद टीवी न्यूज़ के लिए अंबाला से रिपोर्ट )अजय चावला ‘मोनू’
हरियाणा प्रान्त के भाग्योदय अध्यक्ष बने
गौसेवा क्षेत्र के अनूठे कार्यकर्ता हैं अजय चावला भाग्योदय प्रमुख राम महेश मिश्र ने मोनू चावला को दी बधाई
नयी दिल्ली, 16 मार्च। हरियाणा प्रान्त के प्रखर युवा समाजसेवी श्री अजय चावला ऊर्फ मोनू चावला को भाग्योदय फाउण्डेशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। भाग्योदय फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री राम महेश मिश्र ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी और उनसे हरियाणा राज्य में संस्था की गतिविधियों का विस्तार देने की अपेक्षा की श्री अजय चावला यानी मोनू चावला ने भाग्योदय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण वफादारी एवं ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सनातन धर्म सेवा, देश सेवा व गौसेवा के लिए तन-मन-धन से अपने को तत्पर किया है। वह भाग्योदय फाउण्डेशन के अन्तर्गत प्रदेश भर में जनपदीय इकाईयों का गठन करेंगे भाग्योदय प्रमुख श्री राम महेश मिश्र ने बताया कि अम्बाला शहर निवासी श्री मोनू चावला ने पिछले 8 वर्षोें में गौतस्करी रोकने में भारी सफलता प्राप्त की हैं। उनके नेतृत्व में घायल गोवंश के लिए विशेष एम्बुलेंस सेवा हरियाणा के विभिन्न जिलों में चल रही है। निर्धन कन्याओं के विवाह तथा आध्यात्मिक कार्यक्रमों के जरिए जनसेवा के उनके कामों की सराहना क्षेत्रीय स्तर पर होती रही है। मुख्यतः कपड़ा व्यवसाय से जुड़े श्री मोनू चावला के मार्गदर्शन में अभावग्रस्तों को भोजन व्यवस्था जैसे कार्य भी कराए जाते हैं। कोरोना काल में उनके द्वारा चलायी गयी सेवा-गतिविधियों की चहुंओर सराहना हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,758FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles