——
चंडीगढ़, 13 मई:
पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के 34वें दिन 97,696 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई, जिसमें से सरकारी एजेंसियों द्वारा 96,475 मीट्रिक टन और आढ़तियों द्वारा 1221 मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 96,475 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है, जिसमें से पनग्रेन द्वारा 23730.30 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 23984.23 मीट्रिक टन और पनसप द्वारा 16,320.80 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी गई है, जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 15,326.95 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी गई है।
केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा 13,239.1 मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी जा चुकी है।
इसके अलावा पनग्रेन द्वारा पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए 3873.6 मीट्रिक टन गेहूँ भी खऱीदी गई है।
प्रवक्ता ने बताया 34वें दिन की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 13,21,61,187.78 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।