बड़े पर्दे और छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा पसंद की गईं दो जोड़ियां वापसी कर रही हैं। दरअसल टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन जहां गणपत में दोबारा साथ काम करने वाले हैं, वहीं सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी भी OTT प्लेटफॉर्म पर अपने ही शो के सीक्वल में नजर आएगी। जिससे जुड़े अनाउंसमेंट बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए ही किए गए। अगले साल रिलीज होगी गणपत
हीरोपंती से डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ ने ही कृति का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वे बाइक चलाती हुई रफ-टफ अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वासु भगनानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल करेंगे। यह पार्ट वन है, जो 2022 में रिलीज होगी जबकि शूटिंग जून 2021 से शुरू होगी। इसके पहले फिल्म से टाइगर का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था