15.9 C
New York
Monday, May 29, 2023

Buy now

spot_img

जेलों के बुनियादी ढांचो में बेमिसाल तबदीलियाँ; गैंगस्टरवाद के प्रति ज़ीरो सहनशीलता नीति अपनाई

चंडीगढ़, 29 अप्रैल:
‘पंजाब घर-घर रोजग़ार और कारोबार मिशन’ के अंतर्गत राज्य के नौजवानों को रोजग़ार के मौके मुहैया करवाने के लिए जेल विभाग में 43 सहायक सुपरीटेंडैंट नियुक्त किए गए। जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय स्थित कार्यालय में भर्ती किए इन सहायक सुपरीटेंडैंटों में से सांकेतिक तौर पर 4 सहायक सुपरीटेंडैंटों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
स. रंधावा ने चुने गए जेल कर्मियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही से निभाने के लिए प्रेरित किया। कोविड बन्दिशों के चलते बाकी 39 उम्मीदवारों को अलग से नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए।
जेल मंत्री ने आगे कहा कि जेल विभाग द्वारा राज्य की जेलों में बुनियादी ढांचो के विकास से बेमिसाल तबदीलियाँ की जा रही हैं, जिसमें सी.सी.टी.वी. लगाने शामिल हैं, जिससे जेलों के अंदर मोबाईल फोनों की तस्करी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पैनी नजऱ रखी जा सके और किसी असुखद घटना को रोका जा सके। स. रंधावा ने कहा, ‘‘किसी भी हालात में जेलों के माहौल को विगाडऩे की आज्ञा नहीं दी जाएगी और गैंगस्टरवाद के मामलो में ज़ीरो सहनशीलता नीति की पालना की जाएगी।’’
ए.डी.जी.पी. (जेलें) श्री प्रवीन कुमार सिन्हा ने मंत्री को बताया कि सहायक सुपरीटेंडैंट के तौर पर चुने गए 43 उम्मीदवारों में आज जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए, उनमें जसकिन्दर सिंह, अकाशदीप बतरा, प्रभदयाल सिंह और समनदीप कौर शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवार 6 महीनों के लिए पटियाला के पंजाब जेल प्रशिक्षण स्कूल में शुरुआती प्रशिक्षण हासिल करने के उपरांत प्रैक्टिकल प्रशिक्षण हासिल करेंगे।
इस मौके पर अन्यों के अलावा प्रमुख सचिव जेलें डी.के. तिवाड़ी और आई.जी. (जेलें) आर.के. अरोड़ा मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,786FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles